Saturday, January 12, 2013

आदमी जिंन्दा है लेकिन आदमीयत खो गई है

आदमी जिंन्दा है लेकिन आदमीयत खो गई है .
हर हृदय पत्थर हुआ है चेतना सब सोे गई है .

लोग गर्दन काट कर भी ढूंढ़ते फिरते खुशी.
पाप की विषवेल लगता हर जगह पर बो गई है .

अब किसी की पीर की दिल में नदी बहती नहीं है.
भोग की गहरी घड़ी में, आत्मा भी सो गई है.

खोजना अब प्रीति आँखों में किसी के व्यर्थ होगा.
लौटकर आ ना सकेगी, दूर हमसे जो गईं है.

अब तड़पता दिल अंधेरे में यहाँ पर रोशनी का.
आह भर इन्सानियत भी आँसुओं से रो गई है.

No comments:

Post a Comment